जब आप अपने Computer का password भूल जायें तो password reset Kese Kre in Hindi

Dosto Me Aaj Aapko Ek Computer Trick Bta Rha Hu Jisme Aap Sikhenge Ki Kese Computer Ke Password Reset Kre.

 अक्‍सर ऐसा होता है कि हम अपने कम्‍प्‍यूटर का पासवर्ड भूल जाते हैं, जिस कारण उसे लॉगइन कर पाना बहुत ही मुश्किल होता है,  और एक ही इलाज बाकी रह जाता है, कम्‍प्‍यूटर को फारमेट करना, लेकिन अगर आप पहले ही अपने कम्‍प्‍यूटर के लिये password reset disk तैयार कर लें तो आपकी इस समस्‍या का समाधान हो सकता है, आइये जानते हैं कैसे -

password reset disk तैयार करने के लिये आपको पैनड्राइव की आवश्‍यकता पडेगी, आप कोई भी पेनड्राइव ले सकते हैं, इसके बाद आप पेनड्राइव को अपने कम्‍प्‍यूटर में लगाइये, अब Contorl Panel को open कीजिये और user account को सलैक्‍ट कीजिये , user account में साइडबार में आपको Create password reset disk का आप्‍शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक कीजिये, यहॉ क्लिक करने पर Forgotten password wizard ओपन हो जायेगा, इसको फॉलो करते जाइये, एक जगह पर आपसे Current user account password पूछा जायेगा, उसको डालकर Next कीजिये आपकी password reset disk तैयार हो जायेगी।

password reset disk को कैसे प्रयोग करें - 

जब आप अपने Computer का password भूल जायें तो password reset disk यानी उसी पेनडड्राइव को अपने Computer में लगाइयें, password विण्‍डो में एक बार कोई भी गलत password डालिये, तुरंत आपको password विण्‍डो के नीचे reset  password को आप्‍शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक कीजिये, और नया पासवर्ड बना दीजिये। यह आप्‍शन बहुत ही UseFull है। 

 

Dosto Agar Aap Is Parkar Ki Trick Or Dekhna Chahte H To Hmara Fb Page Like Jrur Kre.Page Like Krne Ke liye Click Kre

Aapko Ye Post Achi Lgi To comment Krke Btae

Previous
Next Post »
Thanks for your comment