GMAIL
ID KESE BANAYE IN HINDI
हेलो दोस्तों में आज आपको
जीमेल पर आईडी बनाना बता रहा हु
आप सभी जानते हो की ईमेल का
इस समय कितना उपयोग हो रहा है
आज कल अगर हम कोई भी फॉर्म
भरवाने जाते है तो वहा आपसे ईमेल आईडी
पुछी जाती है क्यों की वो
जरुरी है ! और कॉलेजों में या कही भी जॉब करने जाते
हो तो वहा पर भी आपसे ईमेल
आईडी पुछी जाती है ! ये जरूरी इसलिए हो गयी
है की कोई भी जानकारी या
सुचना हो तो वो आपके ईमेल पर भेज देते है !
उनको कही जाने की जरूरत नही
है और आपको भी,आप कही पर भी हो आप उस
ईमेल को देख या पढ़ सकते हो
! तो इसी प्रकार आपका समय बर्बाद नही होगा !
तो में इसलिए आपको ईमेल
आईडी बनाना बता रहा हूँ की हर कोई व्यक्ति खुद ईमेल आईडी बना सके !
में आपको जीमेल पर आईडी बनाना
बताऊंगा क्यों की सबसे बेस्ट और प्रसिद्ध है!
तो दोस्तों मेरे स्टेप फोलो
करे और जीमेल पर आईडी बनाना सीखे !
स्टेप 2:- ओपन करने के बाद आपके सामने ये पेज खुलेगा जिसमे आपको
create account बटन पर क्लिक करना है !
स्टेप 3:- जेसे ही आप create account पर क्लिक करेंगे तब आपके सामने
एक पेज ओपन होगा जिसमे आपको अपनी डिटेल भरनी है जेसा की निचे इमेज में है !
1.इस बॉक्स में आपको
अपना first name लिखना है !
2. इसमें last name लिखना है !
3. इसमें अपने को ईमेल का username choose करके
लिखना होता है जो कुछ भी हो सकता है इसमें स्पेस नही लगता केवल बीच में एक डॉट लगा
सकते है और नंबर भी लगा सकते है! जो अपन username
लिखेंगे उसके आगे @gmail.com अपने आप ही लग जायेगा अपने को नही लगाना
है!
4. इसमें आपको अपना pasword डालना है जो 8 digit से कम नही हो !
5. इसमें दुबारा वो ही pasword डालना है !
6. इस बॉक्स में आपको अपनी जन्म दिनांक डालनी है !
7. यहा पर आपको gender सेलेक्ट करना है मेल
या फीमेल !
8. इसमें मोबाइल नंबर डालना है !
9. यहा पर आप अपना ईमेल डाल सकते हो अगर आपके पास हो तो नही तो
खाली छोड़ सकते हो !
10.इस बॉक्स में country
सेलेक्ट करनी है जो इंडिया सेलेक्ट करे !
अब NEXT
STEP पर क्लिक करना है !
स्टेप 4:-जेसे ही आप NEXT STEP पर क्लिक करोगे
आपके सामने एक और पेज ओपन होगा जिसमे google
की privacy and terms लिखी होती है उसमे I AGREE पर
क्लिक कर दे !
i agree पर क्लिक करने के बाद आपकी जीमेल आईडी बनकर तैयार है आप
continue to gmail पर क्लिक करके उसको ओपन कर सकते है !
आपका जीमेल का ओपन पेज निचे इमेज में है वेसा दिखेगा !
दोस्तों अगर आपको
हमारी पोस्ट अच्छी लगी तो हमे comment करके बताये
और हमारी पोस्ट को
share करे
ऐसी उपयोगी पोस्ट
देखने के लिये हमारे fb पेज को like जरुर करे . like पेज
ConversionConversion EmoticonEmoticon